Top 10 Best Books for Share Market Hindi

ये यही मेरी जिंदगी की 10 Best Books जिन्होंने मुझे Share Market में कामयाबी दिलाई, कमाल की बात तो ये है कि 10 में से 9 किताब हिंदी में उपलब्ध है। तो इन्हे पढ़ने के लिए आपको इंग्लिश जानने की भी ज़रूरत नहीं है। आप आज से बल्कि अभी से ही इन्हे पढ़ना शुरू कर सकते हैं |

मै अपना उदाहरण दूँ तो मुझे अब से तीन साल पहले शेयर मार्किट का S भी नहीं पता था लेकिन आज मुझे इतना अनुभव हो गया है कि में आपको भी सीखा सकता हूँ। अगर मैं कॉलेज पूरा करके शुन्य से शुरू करके सीख सकता हूँ तो आप भी सीख सकते हैं पर निवेश आपको अपने जोखिम पर ही करना होगा क्योंकि ये किताबे सिर्फ आपको सीखा सकती हैं।

Best Books for share Market Hindi

#10 The Psychology of Money by Morgan Housel

क्योंकि हम पैसे से पैसे बनाने की बात कर रहे हैं तो हमे सबसे जानना होगा की पैसा किसके पास आता है और किसके पास से चला जाता है। अगर आप money की साइकोलॉजी समझ जाते हैं तो आप स्टॉक मार्किट में सफल हो पर इस बात की गारंटी है कि अपने दोस्तों और परिवार वालों से अच्छी जिंदगी जियेंगे।

यह किताब बताती है कि कैसे हमारी भावनाएं हमे कोई भी वित्तीय निर्णय लेने को प्रेरित करती हैं और कैसे हम common sense लगाकर एक डूबती हुई नैया को भी पार लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पुस्तक पर इसलिए भी भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह एक अवार्ड विनिंग वित्तीय पत्रकार मॉर्गन हौसल ने लिखी है जो खुद एक बड़े वेंचर कैपिटल फर्म के पार्टनर हैं और आज भी Wall Street Journal के लिए लिखते हैं। 

#09 Stocks to Riches by Parag Parikh

पराग पारेख द्वारा लिखी गयी ये किताब आपको रिस्क लेना सिखाएगी। इसे खोलते ही सबसे पहले आप ये सीखेंगे कि loss से कैसे उबरा जाये। अब हम ये बिलकुल भी नहीं चाहते हैं कि आपका कोई नुक्सान हो पर ये मार्किट चीज़ ही ऐसी है जिसमे 300 आते हैं तो 100 चले भी जाते हैं। जितनी ख़ुशी हमे 300 रूपये profit होने पर होती है उससे तीन गुना ज़्यादा दुःख 100 रूपये जाने का होता है जो कि कभी हमारे थे ही नहीं। 

जब मार्किट गिर रहा होता और सब लोग बेच रहे होते हैं फिर हम भी डर की वजह से अपने सारे शेयर बेचन चाहते हैं चाहे हमने अपने खरीदने से पहले  कितना भी रिसर्च कर रखी हो। डर के आगे हम लोग सब भूल जाते हैं और बिना सोचे समझे sell आर्डर लगा देते हैं। लेकिन अगले ही दिन मार्किट मे फिर तेज़ी आती है और वो पहले से बहुत ऊपर खुलता है तब आपको याद आता है कि यदि आप उस समय थोड़ा रुक जाते तो बड़ा मुनाफा कमा सकते थे। यह किताब इन्ही सभी emotions से निपटना सिखाती है। 

#08 You can be a Stock Market Genius by Joel Greenblatt

ये किताब लिखी है जॉन ग्रीनब्लाट ने जो हेज फण्ड मैनेजर रह चुके और सबसे कमाल की बात तो ये है कि उन्होंने 20 साल तक सालाना 37% का return कमाया है जो कि बिलकुल असाधारण है। उन्होंने ये कैसे किया और आप ऐसा कैसे कर सकते हैं उन्होंने अपनी बुक मे बताया हैं। उन्होंने अपनी सभी techniques और स्ट्रेटेजीज  को इस बुक मे समाहित कर दिया है। यदि आप स्टॉक मार्किट मे beginner हैं और उनकी तरह दमदार return पाना चाहते हैं तो आप इनकी किताब को पढ़ सकते हैं। ये किताब आपको तुरंत डीमैट अकाउंट खुलवाने की ओर प्रेरित करेगी पर उससे पहले आपको काफी तैयारी करनी है।

#07 Dead Companies Walking by Scott Fearon

अब बात करते हैं स्टॉक मार्किट की दुनिया की एक और शानदार किताब के बारे मे जिसका नाम है डेड कंपनी वाकिंग, ये पुस्तक Crown Capital Management के हेज फंड्स मैनेजर्स ने लिखी है | अब जैसा की नाम से पता चल रहा है कि ये बुक डूबती हुई कंपनियों पर विचार करती है जो बस किसी तरह से चल रही हैं और आगे जाकर दीवालिया होने वाली हैं। 

स्टॉक मार्किट की ये किताब सबसे अलग है पर क्योंकि ये बढ़ती हुई कंपनियों की बजाये उन कंपनियों पर फोकस करती है जिनकी परफॉरमेंस लगातार ख़राब हो रही है। यदि आपको उन कंपनी के बारे मे पता चल जाये तो आप शेयर्स को शार्ट सेल करके अच्छा profit कमा सकते हैं। 

#06 The Dhandho Investor by Mohnish Pabrai

अगर आप मुझसे पर्सनली पूछेंगे कि long term investing के लिए मुझे best book कोनसी लगी तो मेरा जवाब होगा धंधो इन्वेस्टर। इस किताब मे पबराई भाई ने मारवाड़ी लोगो के सीक्रेट के बारें मे बताया है कि कैसे वे लोग कम रिस्क लेकर भी अच्छा return कमाते हैं। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि अगर ज्यादा पाना है तो दाँव पर भी ज़्यादा लगाना पड़ेगा, ज्यादा रिस्क लेने पर ही ज्यादा मुनाफा मिलेगा पर धंधो इन्वेस्टर मे कुछ अलग ही कहानी है।

इस पुस्तक मे ऐसे तरीके बताये गए हैं जिनका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति कम रिस्क लेने के बाद भी अच्छे पैसे बना सकता है। ये सभी तरीके आजमाए हुए हैं और आज भी सारे गुजराती लोग इन तरीको का इस्तेमाल करके एक बढ़िया जीवन जी रहे हैं। चाहे बिज़नेस हो या इन्वेस्टिंग, ये तरीके हर जगह आपके काम आने वाले हैं। पर जितने आसान ये सुनने मे लगते हैं, उससे कही ज़्यादा मुश्किल है और यहाँ तो आपको स्वयं ही मेहनत करनी पड़ेगी। 

#05 Technical Analysis of Financial Markets by John J Murphy

अब मेहनत करने की बात आते ही हम कई मील दूर भाग जाते हैं और इसलिए हमको चाहिए कुछ ऐसा जिसमे जल्दी return मिले और ज़्यादा दिमाग भी न लगाना पड़े। ऐसे में Technical Analysis पर आधारित ये किताब आपकी नैया पार लगा सकता है क्योंकि टेक्निकल एनालिसिस एक सीमित अवधि के लिए होता है जिसमे आप एक दिन, हफ्ते, महीने, या सालभर के लिए एनालिसिस कर सकते हैं। 

Candlestick charts की सबसे बढ़िया बात ये है कि ये सौ साल पुराने हैं और इन पर भरोसा करके लाखों करोड़ो लोगो ने अपने लाइफस्टाइल में सुधार किया है जिन्हे ट्रेडिंग शुरू करने के 3 साल बाद भी ट्रेडिंग का T नहीं पता था। कैंडलस्टिक एक ऐसी क्रांतिकारी चीज़ है जिसे अच्छे से अच्छा ट्रेडर इस्तेमाल करता और ज्यादातर हमारे जैसे आम रिटेल इन्वेस्टर के लिए कैंडलस्टिक पैटर्न की ट्रेड का आधार होना चाहिए। 

#04 Trading in the Zone by Mark Douglas

अगर आप ट्रेडिंग मनोविज्ञान को समझना चाहते हैं और आपको कोई किताब नहीं मिल रही है तो इस किताब से शुरुआत कर सकते हैं। लगातार मुनाफा कमाने की सोचते हुए बिना कैसे हम एक अच्छे इन्वेस्टर कैसे बन सकते हैं, ये बुक उस पर फोकस करती है। ये बुक साफ़ कह देती है की आपको प्रॉफिट जब तक नहीं हो सकता जब तक आप इस प्रोसेस को एन्जॉय करना शुरू करेंगे। 

अगर आप हमेशा रिजल्ट्स पर ही फोकस करते रहेंगे तो आपको स्टॉक मार्किट में बिलकुल मज़ा नहीं आएगा और कुछ दिन बाद आप इन्वेस्ट करना ही छोड़ देंगे। साथ ही ये किताब आपकी पर्सनालिटी से जुड़ी स्ट्रेटेजी भी बताती है जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छे इन्वेस्टर बन सकते हैं।

#03 Market Wizards by Jack D Schwager

यह किताब अमेरिकी निवेशक और लेखक जैक ने लिखी है। जैसे नेपोलियन हिल ने कई सालों तक अमेरिका के सबसे सफल लोगो का इंटरव्यू लेकर उनकी अच्छी आदतों के बारे में लिखा था उसी प्रकार जैक ने संयुक्त राष्ट्र के टॉप निवेशकों का इंटरव्यू करने के बाद ये किताब लिखी है। 

इसमें साधारण सी दिखने वाली असाधारण स्ट्रेटेजीज बताई गयी हैं जिन्हे फॉलो करके आप एक मजबूत पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। ये किताब कहती है कि अगर आप कुछ दांव पर नहीं लगाएंगे तो जीतेंगे कैसे और अगर सारा पैसा खो देंगे तो लगायेंगे क्या। आपको पैसे बनाने के लिए सिर्फ 20%-30% बार सही होने की ज़रूरत है बाकि मार्किट संभाल लेगी और ऐसी कम्पनियो को ढूंढ़ने के लिए NSE और BSE से बढ़िया कोई जगह नहीं है।

#02 Learn to Earn by Peter Lynch

जैसे हमे आपसे #4 किताब से शुरू करने को कहा वैसे ही आप इस किताब से भी शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि स्टॉक मार्किट को समझने के लिए ये सबसे आसान किताब है जिसमे भर भरके ज्ञान दिया है पर दिक्कत ये है कि यह किताब हिंदी में अवेलेबल नहीं है। कोई बात नहीं, हम तो हैं। आपके लिए हमने इस बुक की summary बनाई हुई है। 

पीटर लिंच ने अपनी इस किताब में 5 बड़ी गलतियों के बारे में बात की है जो हर रिटेल इन्वेस्टर करता है। कमाल की बात तो ये है कि हम पता होते हुए भी ये गलतियाँ करते हैं और बार बार करते हैं। यह किताब आपको बताएगी कि वे कोनसी गलतियाँ है जो आपको आगे नहीं बढ़ने देती और आप कैसे एक कामयाब इन्वेस्टर बन सकते है। 

#01 The Intelligent Investor by Benjamin Graham

बेंजामिन ग्रैहम द्वारा लिखी गयी इस किताब को स्टॉक मार्किट की बाइबिल(Bible of Stock Market) भी कहा जाता है । इसकी हम क्या तारीफ करें, खुद Warren Buffett बताते हैं कि वे आज जिस किसी भी मुकाम पर हैं वो सब इस बुक की ही देन है। आपको बता देन वारेन बुफे दुनिये के 10 सबसे अमीर लोगों की सूचि में आते हैं और उनकी कमाई का मुख्य साधन ही इन्वेस्टिंग है। 

वैसे तो ये किताब बहुत अच्छी है और यदि आप शेयर मार्किट में लम्बे समय तक बने रहना चाहते हैं तो ये बुक आपको जरूर पढ़नी चाहिए पर अगर आप beginner है तो इसे कुछ किताबें पढ़ने के बाद पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें स्टॉक मार्किट के साथ साथ bond market और काफी अलग अलग चीज़ो के बारे में भी बताया गया है। जब आप थोड़ा मार्किट को समझ लें फिर वापस आकर इसे पढ़ सकते है। 

Follow us on Google News button for Seekhonivesh

Leave a Comment