शेयर मार्केट की खास बात यह है कि आपको यहां पैसों के साथ-साथ हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है जैसे CMP Meaning | इस मार्केट में हर कोई पैसा बना सकता है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों के हाथ कुछ नहीं लगता बल्कि उनके पैसे तो और डूब जाते हैं |
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन लोगों को शेयर मार्केट की सही जानकारी नहीं होती बिना शेयर मार्केट की नॉलेज के पैसे लगाना बिल्कुल वैसा है जैसे बिना तैयारी के IAS की परीक्षा देना |
अब इस परीक्षा में पास तो हर कोई होना चाहता है लेकिन बिना तैयारी के यह संभव नहीं | उसी प्रकार यदि आपको शेयर मार्केट से बहुत सारे पैसे कमाने हैं तो उसकी प्रॉपर जानकारी होना बहुत जरूरी है अन्यथा आपको लेने के देने पड़ जाएंगे | इसके लिए पहले तो शेयर मार्केट से जुड़ी 10 बेस्ट बुक्स पढ़िए |
फिर जब आपको कुछ समझ आने लग जाए उसके बाद आप ट्रेडिंग साइकोलॉजी से जुड़ी किताबें पढ़ने की शुरुआत कर सकते हैं | जिनसे आपको ट्रेडिंग सीखने में मदद मिलेगी | और यदि आपके लिए किताब खरीदना संभव नहीं है तो आप हमारी वेबसाइट पर से ज्ञान ले सकते हैं जहां हम हर 2 से 3 दिन में स्टॉक मार्केट से जुड़ी एक नई जानकारी आपके साथ साझा करते हैं |
CMP Meaning in Stock Market in Hindi
CMP का फुल फॉर्म Current Market Price होता है | यह किसी शेयर की उस कीमत तो बताता है जो वर्तमान में NSE और BSE पर चल रही है | किसी शेयर का करंट मार्केट प्राइस जाने के बाद हम यह जान सकते हैं कि शेयर की वर्तमान कीमत क्या चल रही है |
यह पैमाना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि अगर आप शेयर बाजार से कोई शेयर खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले आपको उसकी कीमत का पता होना चाहिए ताकि जितने पैसे की आपको शेयर खरीदने में जरूरत पड़ेगी उतने आप पहले से अपने डिमैट अकाउंट में ऐड कर सकते हैं ताकि बाद में आपको शेयर खरीदते समय किसी समस्या का सामना ना करना पड़े |
LTP Meaning in Trading
कहीं-कहीं पर आपने LTP लिखा हुआ भी देखा होगा जिसका मतलब होता है लास्ट ट्रेडिंग प्राइस | यह उस कीमत को दर्शाती है जिस कीमत पर कोई शेयर बाजार बंद होने से पहले आखरी बार स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेड किया गया होगा | यह करंट मार्केट प्राइस से अलग हो सकती है क्योंकि बहुत सारे सॉफ्टवेयर एलटीपी और एमपी में ज्यादा फर्क नहीं करते हैं |
LTP vs CMP
कहीं पर आपको CMP देखने को मिलेगी और कहीं पर एलटीपी | यदि किसी शेयर की LTP कल से ज्यादा है तो हम यह समझते हैं कि वह इस पैटर्न को आगे भी कंटिन्यू करेगी और उस शेयर की कीमत में वृद्धि होगी | इसके उलट यदि किसी शेयर की CMP या LTP कल से भी काम है तो इसका मतलब है कि वह शेयर बीयर ट्रेंड में है और उसकी कीमत आगे भी गिरेगी |
पर यह सब सिर्फ धारणाएं हैं इनके अनुसार आप कोई ट्रेड नहीं ले सकते हैं | वैसे तो Nifty50 की कंपनियां अच्छा प्रॉफिट देती हैं लेकिन फिर भी हमें किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए |
अगर आपको वाकई में ट्रेडिंग करनी है तो सिर्फ CMP देखकर आप ट्रेड नहीं कर सकते | आपको उस शेयर का प्रॉपर टेक्निकल एनालिसिस करना चाहिए और अगर आप चाहते हैं कि हम टेक्निकल एनालिसिस समझाते हुए एक आर्टिकल लिखें तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं |
yes
जानकर अच्छा लगा कि आप आनंद ले रहे हैं |