Nasdaq Opening Time in India, US Market कितने बजे खुलता है?

Nasdaq के ओपनिंग टाइम को लेकर भारतीय लोग काफी उत्साहित रहते हैं और कुछ ट्रेडर्स तो बस ये सोचते रहते हैं कि US शेयर मार्किट कब खुलेगा और वे ट्रेड कर पाएंगे। लोगों के ऐसा करने की अपनी अलग अलग वजह भी है।

नैस्डेक अमेरिकी शेयर मार्किट का एक मात्रक होने के साथ साथ दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा वैल्यूएशन वाला इंडेक्स है जिसकी वैल्यूएशन तक़रीबन 26.24 अरब डॉलर की है। यह एकमात्र ऐसा इंडेक्स है जहाँ दुनिया भर के लोगों के करोड़ों रूपये लगे हुए हैं और उनको अमेरिकी बाजार पर इतना भरोसा है कि वे अपने पैसे मंदी के समय भी नहीं निकालते।

Nasdaq opening time in India

हालाँकि कुछ डरपोक लोग हर जगह होते हैं जैसे विदेशी इन्वेस्टर रोजाना BSE और NSE से पैसे निकाल रहे हैं क्योंकि अमेरिका में हर FED मीटिंग के बाद interest rate बढ़ाया जा रहा है जिससे अमेरिकी लोन धारकों को पहले से भी ज़्यादा इंटरेस्ट रेट पर लोन वापस देना पड़ेगा।

अब क्योंकि वे लोग पैसे नहीं बचाते, इंटरेस्ट रेट का बढ़ना उनके लिए किसी आपदा से कम नहीं इसलिए वे लगातार भारतीय स्टॉक मार्किट से अपने निवेश किये गए पैसे वापस निकाल रहे हैं। इसलिए इंडियन स्टॉक मार्किट बियर मार्किट में प्रवेश कर गया है और रुपया लगातार depreciation का शिकार हो रहा है जिससे चीज़ों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।

भारत से अलग बाकि देशों में और बुरा हाल है क्योंकि पूरी दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ लोग पैसे बचाने पर ध्यान देते हैं। अब आप समझ गए होंगे की Nasdaq और न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर भारतीय इन्वेस्टर क्यों नजर गड़ाए रखते हैं। ये अमेरिका ही नहीं बल्कि किसी भी देश के लिए बहुत जरुरी इंडेक्स हैं।

Nasdaq Opening Time in India

भारतीय समय के अनुसार Nasdaq Index 7:00 PM पर खुलता है |

Nasdaq Closing Time in India

Nasdaq Index भारतीय समय के अनुसार 01:30 AM पर आम लोगों के लिए बंद हो जाता है।

नैस्डेक क्या है और कहाँ स्थित है?

स्डैक में कई सारे बाजार एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में लगे रहते हैं यह एक डीलर बाजार है | यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसे Nasdaq Inc ने 1971 में बनाया था।

US Market opening time in india
New York Stock Exchange; Image via NYSE

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज होने के साथ अमेरिका का भी दूसरा बड़ा स्टॉक मार्किट है जो न्यू यॉर्क शहर की One Liberty Plaza(formerly US Steel Building) पर स्थित है।

New York Stock Exchange कब खुलता है?

भारतीय समय के अनुसार NYSE शाम 7 बजे खुलता है और अगले दिन की सुबह 1 बजकर 30 मिनट पर आम लोगों के लिए बंद हो जाता है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज एक नीलामी बाजार है जो विशेषज्ञों का उपयोग करता है |

वैसे तो US मार्किट Indian Time के अनुसार शाम 7 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 1:30 बजे आम लोगों के लिए बंद होता है लेकिन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर के लिए खुला रहता है |

आम लोगों के लिए जब मार्किट बंद होता है तो उसके तुरंत बाद एक स्पेशल सत्र शुरू होता है जो सुबह 5:30 तक चलता है। इस सत्र केवल इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स को ही ट्रेड करने की परमिशन होती है क्योंकि आम निवेशक के लिए मार्किट 1:30 बजे ही बंद हो जाता है।

Follow us on Google News button for Seekhonivesh

Leave a Comment