दुनिया में शेयर बाजार कितने बजे खुलता है?

शेयर मार्केट कब खुलता है कब बंद होता है यह सब पता करने से क्या फायदा होगा? उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिये आपको किसी शादी में भोजन करने जाना हैं लेकिन आपको खाना शुरू होने का समय नहीं पता |

तो क्या आप सही टाइम पर पहुंचेंगे? 90% सम्भावना है कि आप समय पर नहीं पहुँच पाएंगे और बाकि 10% तो खैर इसलिए पहुँच जायेंगे क्योंकि हमारे यह शादियों में पूरी रात खाना चलता है और कोई कभी भी जाये खाना तो उसे मिल ही जायेगा क्योंकि ये भारत है यह हम अतिथि देवो भवः की निति पर चलते हैं। लेकिन अगर आप समय पर पहुँच जाते तो आपको खाने का ज्यादा समय मिलता और शायद वे चीज़ें भी मिलती जो आपको बाद में न मिलें।

ठीक वैसे ही Share Market एक दो घंटे तो नहीं चलता पर अगर समय पर न पहुंचा जाये तो आप बड़े मौके निकाल सकते हैं इसलिए अच्छा है कि आपको मार्किट खुलने और बंद होने की टाइमिंग पता हो। कमाल की बात तो ये है कि मार्किट के पहले घंटे में ही पता चल जाता है कि आज शेयर बाजार में तेजी होगी या सुस्ती।

बशर्ते इस एक घंटे के बाद कोई बड़ी खबर न आयी हो और मार्किट में एक निश्चित पैटर्न बन रहा हो। बाकि अगर मार्किट में कुछ धोखाधड़ी चल रही होगी तो SEBI डिफाल्टर को नहीं छोड़ेगा और सजा देगा। चलिए अब जानते हैं कि Indian Market कितने बजे खुलता है?

Share Market kab khulta hai

Indian Share Market Opening Time in Hindi

भारतीय शेयर बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलता है और दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर बंद हो जाता है। इसी समय में ट्रेडिंग करने वाले लोग एक्टिव रहते हैं। यही वो समय होता है जब नए शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है। एक बार जब मार्किट बंद हो जाता है तो फिर हम शेयर का लेन देन नहीं कर सकते और जिस कीमत पर शेयर बंद हुआ है सिर्फ उस कीमत पर अगले दिन खरीदने का आर्डर लगा सकते हैं लेकिन वो हमारे मन मुताबिक कीमत पर खुले, ये जरुरी नहीं है।

Pre Opening Session

वैसे तो भारतीय शेयर बाजार 9:15 से पूरी तरह से चालू होता है लेकिन इससे पहले 15 मिनट का एक फ्री ओपनिंग सेशन होता है जो असल बाजार के शुरू होने से 15 मिनट पहले स्टार्ट होता है | इसे भी तीन हिस्सों में बांटा गया है |

  • 9:00 से लेकर 9:08 तक के समय आर्डर दिए जाते हैं | यह वह समय होता है जब आपके द्वारा दिए गए और आर्डर पारित होते हैं |
  • अगले 4 मिनट (9:08-9:12) में इन सभी ऑर्डर का मिलान करने के बाद shares की कीमत निर्धारित की जाती है और यदि आपका ऑर्डर उस प्राइस के अंदर आता है तभी आपका ऑर्डर एग्जीक्यूट होता है अन्यथा रद्द हो जाता है |
  • इसके बाद असली मार्केट खुलने में सिर्फ 3 मिनट (9:12-9:15) रह जाते हैं जिसमें हमें बाजार में ट्रांजिशन देखने को मिलता है जैसे निफ्टी ऊपर जाएगा या नीचे यह हमें इन 3 मिनट में पता चल जाता है | इस समय को बफर टाइम कहा जाता है |

क्या मैं रविवार को शेयर खरीद सकता हूं?

नहीं, रविवार के दिन आप ना तो कोई शेयर खरीद सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं क्योंकि शनिवार और रविवार को दुनियाभर के शेयर मार्केट बंद रहते हैं | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पहले से निर्धारित सरकारी छुट्टियों पर भी बंद रहते हैं | आप सभी सरकारी छुट्टियों की लिस्ट को स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं |

European market opening time in India

यूरोप के मार्केट भारतीय मार्केट की तरह ही सुबह 9:00 CEST बजे खुलते हैं लेकिन इनका बंद होने का समय शाम 5:30 CEST बजे होता है | अब क्योंकि भारत और यूरोप के बीच में 3:30 घंटे का फर्क है तो जिस समय यूरोप के मार्केट खुलते हैं उस समय भारत में 12:30 PM बज रहे होते हैं और जब इनका बंद होने का समय होता है उस समय भारत में रात के 9:00 PM बज जाते हैं | यूरोप में कुल मिलाकर 27 मार्केट हैं जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:30 PM बजे खुलते हैं और रात को 9:00 PM बजे बंद हो जाते हैं |

US Market Opening Time as per Indian Time

Pre मार्किट ट्रेडिंग सेशन दोपहर 1:30 PM बजे से शुरू होकर असल मार्किट शुरू होने तक चलता रहता है। असल US मार्किट भारतीय समय के अनुसार शाम 7 PM बजे खुलता है और अगले दिन की सुबह 1:30 AM बजे बंद होता है। इसके तुरंत बाद 1:31 AM बजे से after hours ट्रेडिंग सेशन शुरू हो जाता हैं जिसमे इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर ट्रेड करते हैं। यह सेशन सुबह 5:30 AM बजे तक चलता है।

इस प्रकार अमेरिका का मार्किट 16 घंटे चलकर सबसे ज़्यादा देर तक एक्टिव रहता है। वैसे तो अमेरिकन मार्किट में ढेर सारे सूचकांक है जैसे Dow jones, Nasdaq, NYSE Composite, Russell 2000 आदि लेकिन इसमें भी नैस्डेक और न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज सबसे बड़े हैं।

US Market opening time in india
New York Stock Exchange

इन दोनों बाजारों में इतना सा अंतर है कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज एक नीलामी बाजार है जो विशेषज्ञों का उपयोग करता है जबकि नैस्डैक में कई सारे बाजार एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में लगे रहते हैं यह एक डीलर बाजार है |

New York Stock Exchange Opening Time in India

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे खुलता हैऔर अगले दिन की सुबह 1:30 बजे बंद होता है। NYSE मार्किट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी मालिक इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज(ICE) है। कमाल की बात तो ये है कि ICE खुद इस स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है जो Wall street पर स्थित है।

Nasdaq Opening time in India

Nasdaq भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे खुलता हैऔर अगले दिन की सुबह 1:30 बजे बंद हो जाता है। नैस्डेक दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसे Nasdaq Inc ने 1971 में बनाया था। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज होने के साथ अमेरिका का भी दूसरा बड़ा स्टॉक मार्किट है जो न्यू यॉर्क शहर की One Liberty Plaza(formerly US Steel Building) पर स्थित है।

US market Closing time in India

US मार्किट भारतीय समय के अनुसार मार्किट खुलने के अगले दिन की सुबह 1:30 AM बजे आम इन्वेस्टर्स के लिए बंद हो जाता है लेकिन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर के लिए खुला रहता है | बल्कि सुबह 1:30 बजे के बाद एक खास सत्र शुरू होता है जो सुबह 5:30 तक चलता है। इस सत्र केवल इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स को ही ट्रेड करने की परमिशन होती है और आम निवेशक के लिए मार्किट 1:30 बजे ही बंद हो जाता है।

Follow us on Google News button for Seekhonivesh

2 thoughts on “दुनिया में शेयर बाजार कितने बजे खुलता है?”

  1. Good knowledge Lakshya Kausi ji ,
    This is Azlan Arain khan Film Director and Cinematographer.i am Also interested in Share market Aapne Bahut hi Saf aur Sahi tarike se Likhe ho I like it.thanks.aapne Article Dale.

    Reply
    • सुनकर ख़ुशी हुई डायरेक्टर साहब | हम आगे भी शेयर मार्किट से जुड़ी जानकारी देते रहेंगे इसलिए जुड़े रहिये।

      Reply

Leave a Comment