कोरोना महामारी के बाद से बहुत लोगों ने भारतीय स्टॉक मार्किट में निवेश करना शुरू कर दिया था लेकिन उसमे से 90 प्रतिशत लोग तो आज भी घाटे में चल रहे हैं। पता है क्यों?
क्योंकि उन्हें निवेश करने का सही तरीका नहीं पता था। स्टॉक मार्किट में पैसे लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, कोई भी लगा सकता है, बस हाथ में एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए और उसमे कुछ रूपये होने चाहिए जिससे ख़रीदे जाने वाले शेयर का भुगतान किया जा सके।
लेकिन अगर आप अपना नाम घाटे में चल रहे उन 90 प्रतिशत लोगों में नहीं रखना चाहते तो आपको ये जरूर सीखना चाहिए कि stock market me paise kaise lagaye ताकि आपको कम से कम नुक्सान हो और अधिक फायदा हो।
सुनने में तो बहुत मज़ेदार लगता है लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है पर इस लेख के अंत तक आपको आईडिया हो जाएगा कि कहाँ पैसे लगाना ज़्यादा फायदेमंद है।
अब हम कम से कम नुकसान इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि ऐसा कोई भी कामयाब इन्वेस्टर नहीं जिसने अपने पोर्टफोलियो में नुकसान न देखा हो | जैसे बाइक और साइकिल सीखते समय हम कई बार गिरते हैं वैसे ही मार्किट में कभी तो हमारा फायदा होता है तो कभी नुक्सान भी होता है।
इसलिए zero loss करने का सवाल ही नहीं है। अगर कोई आपसे कहता है कि शेयर बाजार में आपका बिलकुल भी लॉस नहीं होगा तो वह झूठ बोल रहा है, ऐसे धोकेबाज़ और फ्रॉड लोगों से कोसो दूर भाग जाएँ। तो चलिए अब करते हैं मुद्दे की बात जिसके लिए आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं |
शेयर मार्किट में पैसे डालने से पहले आपको बाजार को समझना होगा कि share market kya hai और कैसे काम करता है। इसे समझने के लिए आप हमारा पुराना लेख पढ़ सकते हैं जिसमे हमने विस्तार से इस टॉपिक को कवर किया है।
शेयर मार्किट की Basic Knowledge
बेसिक नॉलेज के लिए आप ये समझ लीजिये कि Stock Market बाकि बाजार जैसे ही काम करता है। जैसे आप सोना-चाँदी ये सोचकर खरीदते हैं कि भविष्य में इसकी कीमत बढ़ जाएगी वैसे ही शेयर मार्किट में पैसा लगाने वाले लोग यही सोचकर शेयर खरीदते हैं कि आगे चलकर उनको उससे लाभ होगा।
आजकल तो किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदना बेहद आसान हो गया है। 90 के दशक में तो सिर्फ बड़े बड़े बिज़नेसमैन ही शेयर खरीदते थे लेकिन आजकल एक क्लिक करते ही आप किसी भी कंपनी की हिस्सेदारी ले सकते हैं ।
शेयर खरीदना आजकल ऐसा हो गया है जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट से सामान खरीदना, कोई भी घर बैठे खरीद सकता है बस एक डीमैट खाता खुला होना चाहिए और जितनी कीमत के शेयर खरीदना चाहते हैं उससे थोड़े ज्यादा पैसे आपके डीमैट अकाउंट में होने चाहिए।
अगर आपको आनंद आ रहा है तो आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं, आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा | लेकिन अगर आपको नींद आ रही है तो आप इस सेक्शन को स्किप करके शेयर मार्किट में डेली पैसे कैसे कमाए वाली हैडिंग पर जा सकते हैं।
इन नियमों का ध्यान रखकर Share Market से पैसे कमाए
कोरोना और लॉकडाउन के बाद से ढेर सारे लोगों ने अपने डीमैट अकाउंट खुलवाए और पहली बार में ही जमकर निवेश किया लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ज्यादातर लोग आज भी नुकसान में चल रहे हैं।
उन्होंने जितने पैसे निवेश किये थे अभी उसके आधे बचे हैं उनके पास और ऑप्शंस में ट्रेड करके तो आप और जल्दी अपने पैसो में आग लगा सकते हैं। वहाँ तो पालक झपकते ही काम हो जाता है।
लेकिन उन्होंने कुछ गलतियां की थी जिनसे हम सीख सकते हैं कि क्या नहीं करना है। ऐसे में उन गलतियों को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ नियम बनाये हैं ताकि आप वो गलती न दोहराएं।
1. ऐसे स्टॉक में व्यापार करें जिनकी ट्रेडिंग वॉल्यूम 1 लाख se ज्यादा हो
ऐसी कम्पनयों के शेयर में व्यापर करें जिसमे हाई वॉल्यूम हो। इन्वेस्टिंग सलाहकार भी ये कहते हैं कि जिस स्टॉक में ज्यादा खरीदारी और बिकवाली हो रही हो, उसी में कारोबार करना सबसे अधिक फायदेमंद और सुरक्षित रहता है और ये बात सच भी है।
आप वैसे भी तो उस दुकान पर से सामान खरीदना पसंद करते हैं जहाँ पर भीड़ रहती हो। ज़्यादा वॉल्यूम में ट्रेड करने का एक ये भी फायदा होता है कि शेयर आराम से बिक जाते हैं।
अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो भी आपको हाई वॉल्यूम स्टॉक्स में कारोबार करना चाहिए ताकि जब आपका टारगेट पूरा हो जाये तो स्टॉक आराम से बिक सके।
2. बेहतरीन कंपनियों की तलाश करें जिसे कम लोग जानते हैं
आये दिन फाइनेंस जगत में खबरे आती रहती हैं कि ये स्टॉक डबल हो गया, फलाना स्टॉक ने झोली भरके रिटर्न दिया, इस स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया आदि। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्या होता है इन स्टॉक्स में जो ये अपनी लिस्टिंग कीमत से इतने ज़्यादा बढ़ जाते हैं?
असल में ये वो कंपनियां होती हैं जो अभी तो छोटी हैं लेकिन भविष्य में बढ़ने की ताकत रखती हैं | क्योंकि अभी बड़े निवेशकों की नज़र इन पर नहीं पड़ी है तो ऐसी कम्पनी के शेयर आपको कम दाम पर मिल जायेंगे | वैसे भी बड़े इन्वेस्टर्स ऐसी कंपनियां खोजते रहते हैं जो अपने इन्ट्रिंसिक वैल्यू के नीचे कारोबार कर रही हैं |
लेकिन जैसे हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती वैसे ही हर इन्ट्रिंसिक प्राइस के नीचे मिलने वाला स्टॉक एक Multibagger नहीं होता। मल्टीबैगर वे स्टॉक होते हैं जो लम्बे समय में इन्वेस्टर को अमीर बना देते हैं, जैसे MRF |
1993 में जब MRF का शेयर आया था, तब उसके एक शेयर की कीमत मात्र 11 रूपये थी और आज लिस्ट होने के 30 साल बाद, 2023 में MRF के एक शेयर की कीमत 96,157 रूपये तक पहुँच गयी है।
यह सुनने में जितना आसान लगता है असल में उससे कही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि 30 साल तो बहुत दूर की बात है, हम तो कोई शेयर 3 साल तक भी होल्ड नहीं कर सकते |
3. कम से शुरुआत करें
पता नहीं किस बेवक़ूफ़ ने ये अफवाह फैला दी है कि स्टॉक मार्किट में पैसे लगाने के लिए भारी भरकम राशि चाहिए। आप 5 हज़ार रूपये से भी शुरुआत कर सकते हैं और 5 लाख से भी।
लेकिन हमारे अनुभव के अनुसार, अगर आपने 1 लाख रूपये स्टॉक मार्किट के लिए बचाकर रखें हो लेकिन शुरुआत में आपको सारे पैसे लगाकर हीरो नहीं बनना चाहिए नहीं तो पैसे कहाँ चले गए आपको पता भी नहीं चलेगा।
अपनी उम्र भर की बचत को एक महीने में चंपत मत करिये। अगर आपके पास 1 लाख रूपये हैं, फिर भी 10,000 रूपये से अपने इन्वेस्टिंग करियर की शुरुआत करें |
आगे चलकर जब आपको मार्किट समझ आने लग जाये तो रकम बढ़ते चले जाएँ। अब मार्किट कोई एक दिन में आने वाली चीज़ तो है नहीं इसलिए समय के साथ बदलाव करें।
Share Market में पैसे कैसे लगाए
वैसे तो शेयर मार्किट में पैसा लगाने के ढेरों तरीके हैं जैसे इक्विटी, आईपीओ, ट्रेडिंग, गवर्नमेंट बांड्स, और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश, लेकिन ज़्यादातर लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करने में इंटरेस्ट दिखाते हैं। जानते हैं, ऐसा क्यों है? क्योंकि इसमें जल्दी रिजल्ट मिल जाते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आपने कोई शेयर 100 रूपये का ख़रीदा और वो उसी दिन बढ़कर 104 रूपये का हो गया तो आप उसी दिन उस शेयर को बेचकर अपना मुनाफा बुक कर सकते हैं जबकि अगर आपने इन्वेस्टिंग का सोचा है, तो आप उस शेयर को खरीदकर कुछ साल के लिए भूल भी सकते हैं फिर चाहे वह 104 जाने के बाद 98 चला जाये लेकिन आपने अगर अच्छी कंपनी चुनी है तो लॉन्ग टर्म में उसका शेयर 200 के पार भी जा सकता है।
ट्रेडिंग भी तीन प्रकार कि होती है- इंट्राडे ट्रेडिंग, F&O ऑप्शन ट्रेडिंग, और स्विंग ट्रेडिंग। जो हमने ऊपर उदाहरण दिया है वह इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में है।
ऑप्शन ट्रेडिंग इससे थोड़ी अलग होती है। जहाँ इंट्राडे ट्रेडिंग में किसी कंपनी के मौजूदा शेयर की प्राइस में उतार-चढ़ाव को ट्रेड करते हैं वही ऑप्शन ट्रेडिंग में हम NSE निफ़्टी, BSE सेंसेक्स, और बैंकनिफ्टी जैसे INDEX में ट्रेड करते हैं। इसमें ट्रेड करने के लिए आपका PE और CE का मतलब समझना बहुत जरुरी है।
यदि आप सच में मार्किट से पैसा कमाना चाहते हैं तो इंट्राडे ट्रेडिंग से अच्छा है कि आप स्विंग ट्रेडिंग करें या लम्बे समय के लिए निवेश करें। स्विंग ट्रेडिंग में आप किसी कंपनी के शेयर को 1 से 3 हफ़्तों के लिए होल्ड करके रखते हैं और कीमत बढ़ जाने पर बेच देते हैं।
सबसे बढ़िया रिटर्न भले ही इंट्राडे और ऑप्शन में प्राप्त होते हों लेकिन सबसे ज़्यादा जोखिम भी इनमे ही होता है। मैने खुद अपने 4 हज़ार रूपये ऑप्शन में गवाएं हैं लेकिन स्विंग ट्रेडिंग के जरिये खूब कमाएं है इसलिए मेरे लिए तो स्विंग अच्छा काम करती है।
हर किसी का ट्रेडिंग स्टाइल अलग होता है, कुछ लोग ऑप्शन करके ही बड़े बन गए तो झुनझुनवाला सर जैसे लोग लम्बे समय के घोड़े बनकर करोड़पति बने। तो जरुरी नहीं है कि जो चीज़ मेरे लिए काम करी वो आपके लिए भी करेगी इसलिए अपना ट्रेडिंग स्टाइल ढूंढे।