दोस्तों जब ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझने की बात आती है तो मार्क डग्लस की The Disciplined Trader का नाम जरूर लिखा जाता है क्योंकि मार्क बिल्कुल खुले विचारों से अपनी बात रखते हैं | वे बताते हैं कि मार्केट में आपके लॉस होने से कोई नहीं बचा सकता क्योंकि मार्केट मिलते जुलते पैटर्न बनाता है लेकिन हर बार परिणाम एक ही हो यह संभव नहीं है |
तो इसलिए जब भी ट्रेडिंग करें तो नुकसान पहले से ही निर्धारित कर ले ताकि बाद में आगे जाकर आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े | इसी प्रकार से मार्क डगलस ने स्टॉक मार्किट में अनुशासन से जुड़ी ढेर सारी बातें बताई हैं जिन्हे समझकर आप भी एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं और महीने में लाखों रूपये कमा सकते हैं।
ट्रेडिंग में सफल बनने की 3 चुनौतियां
Mark बताते हैं कि किसी भी सफल ट्रेड में यह तीन चुनौतियां होती हैं |
सही ट्रेड का चुनाव
जिसमें से पहली है एक सही ट्रेड का चुनाव करना जैसे आपको कौन सी कंपनी का स्टॉक खरीदना है | क्या आप Nifty50 की कंपनी का स्टॉक कर रहे हैं या फिर आप अमेरिकी मार्केट में निवेश कर रहे हैं, आपको एक अच्छा अवसर देखकर ही पैसे लगाना चाहिए | यह नहीं कि आप FOMO के डर से सभी ट्रेड में घुस जाएं और अपना नुकसान करवा बैठे |
फोमो(फियर ऑफ़ मिसिंग आउट) उस समय होता है जब किसी शेयर की कीमत लगातार बढ़ रही होती है जैसे कोई 9 रुपए का शेयर देखते ही देखते 30 रूपये चला जाये तो उसे आम लोग ये सोचकर खरीद लेते हैं कि इसे सब खरीद रहे हैं और आगे भी इसकी कीमत बढ़ेगी।
लेकिन जैसे ही आप शेयर खरीदते हैं वो गिरना चालू हो जाता है क्योंकि उस share की असली कीमत तो 9 रूपये ही थी और आपने ऑफर के डर से शेयर महंगा खरीद लिया। इसी लालच की वजह से आम लोगों को नुकसान होता है और गालियाँ मार्किट को देते हैं।
ट्रेड का एग्जीक्यूशन
दूसरी चुनौती है ट्रेड को एग्जीक्यूट करना | अब आपने सोच लिया है कि आपको यह वाला शेयर खरीदना है तो अब बारी आती है कि कब खरीदना है | क्या आप उसे CMP पर खरीदना चाहेंगे या फिर आपको शेयर की कीमत घटने का इंतजार करेंगे | एक बार वह शेयर खरीदने के बाद आपने जो भी टारगेट प्राइस चुनी है उस पर अड़े रहे और छोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में अपने ट्रेड का नुकसान ना करें |
प्रॉफिट लेकर बाहर निकलना
लेकिन इससे भी बड़ी तीसरी चुनौती है, जो है प्रॉफिट लेकर मार्केट से एग्जिट करना | यह बहुत कम लोग ही कर पाते हैं क्योंकि वे स्ट्रेटजी बना कर उसको फॉलो नहीं करते और ज्यादा नुकसान करके चले जाते हैं | मार्केट में आप पैसे तभी बनाते हैं जब आप एग्जिट करते हैं |
आपको यह पता होना चाहिए कि कितना नुकसान होने पर शेयर को बेच देना है | यहां पर आपको रिश्तेदारी नहीं निभानी है और एक निर्धारित स्टॉप लॉस पर ट्रेड से बाहर निकल जाना है |
आपके साथ ऐसा भी होगा कि जो ट्रेड आपने लिया वह आपकी टारगेट प्राइस से काफी ऊपर चला गया और उससे दुगनी तेजी तेजी के साथ नीचे भी आ गया | ऐसे में अगर आप सही समय पर एग्जिट नहीं करते तो आपको फायदा होने से ज्यादा नुकसान हो जाता |
तो फिर आप बड़े बड़े नुकसान होने से कैसे बच सकते हैं?
जवाब है आपको कुछ सख्त नियम बनाने होंगे और उनका सख्ती से पालन भी करना होगा |
- लॉस को हमेशा लिमिटेड रखें ताकि आपको ज्यादा नुकसान ना हो और मुनाफे को भी निर्धारित करें ताकि छोटे मुनाफे से बचा जा सके |
- केवल आज की ना सोचकर लॉन्गटर्म का प्लान करें क्योंकि मार्केट अप्रत्याशित है लेकिन काफी सारे पैटर्न रिपीट भी होते हैं जिसका फायदा आपको आगे जाकर ही दिख सकता है |
- ध्यान रहे आपको नियम तो बनाने हैं लेकिन यह भी ध्यान रखना है कि वह नियम तथ्यों के आधार पर हो ना कि आपकी कल्पना के मुताबिक |
- यदि आपने एक बेकार ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बना ली दो बढ़िया से बढ़िया ट्रेडिंग सलाह भी आपका नुकसान होने से नहीं बचा पाएगी इसलिए काफी सारा समय और ध्यान देकर Trading rules बनाएं |
- आप पुराने ट्रेडर्स की ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस से आइडिया ले सकते हैं जो कि पहले से काम कर रही हैं पर समय के साथ उसने भी बदलाव करने के लिए तैयार रहे |
सिर्फ एक तरह के मार्किट व्यवहार में एक्सपर्ट बने
आपको शेयर मार्किट समझने के लिए बाजार की सारी गतिविधियों पर नज़र रखने की जरुरत नहीं है। जैसे अगर आप बुल मार्किट में ट्रेड करते हैं तो उसी में मास्टर बनने की कोशिश करें। ये नहीं कि आप sideways मार्किट या बियर मार्किट में भी बिना सोचे समझें घुस जाये। सब प्रकार की मार्किट का वातावरण अलग होता है इसलिए एक मार्किट पैटर्न को दूसरे से compare न करें।
केवल एक प्रकार के मार्किट पैटर्न में मास्टर बनने से आप एक अच्छे ट्रेडर बन सकते हैं। अगर आप कंपनी के फंडामेंटल देखकर ट्रेड करते हैं तो मतलब आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग समझ आती है। वहीँ अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न को देखकर ट्रेड करते हैं और आपको हफ्ते में फायदा हो जाता है तो आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते है।
इंट्राडे ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग भी एक विकल्प है लेकिन उसमे आपको तभी जाना चाहिए जब आपको नार्मल मार्किट समझ आये क्योंकि इसमें नुकसान और फायदा दोनों बहुत तेजी के साथ होता है। आपका अपनी भावनाओं पर नियंत्रण होना बहुत जरुरी है।
तो ये थी मार्क डगलस की किताब The Disciplined Trader जो हमको बताती है किस प्रकार ट्रेड करके निरंतर लाभ कमा सकते हैं। अगर आप और जानना चाहते हैं तो कमेंट करके बता सकते हैं और शेयर मार्किट से जुड़ी बेस्ट बुक्स के बारे में जानकारी पाने के लिए इसे पढ़ें।
The Disciplined Trader: Developing Winning Attitudes
ye book mujhe hindi me chahiye plese give me
4
The Dicipline Trader book
Yah book bahut achhi he
Iska trading me bahut bada rol he
Lekin ye book mujhe hindi me chahiye
mujhe bhi ye book chahiye hindi mai