किसी समझदार व्यक्ति ने कहा था कि Share Market एक ऐसा कुआँ है जो पूरे देश की प्यास भुजा सकता है। अगर आप उस व्यक्ति का नाम जानते हैं तो बधाई हो, आप बहुत बुद्धिमान व्यक्ति है और वाकई में शेयर मार्किट में कुछ करना चाहते हैं।
जी हाँ, आपने बिलकुल सही पहचाना, वह व्यक्ति थे हर्षद मेहता जिन्होंने 1992 में करीब 3 हज़ार करोड़ का घोटाला किया था और उनकी काबिलियत दिखाने के लिए Netflix ने उन पर Scam 1992 नाम की एक सीरीज भी बनाई है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको share market की basic knowledge मिल जाएगी जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी इन्वेस्टिंग करना शुरू कर सकते हैं।
आप अगर हर्षद मेहता की जिंदगी के बारे में करीब से जानना चाहते हैं तो आप सीरीज देख सकते हैं नहीं तो हमारे साथ फ्री में जुड़ सकते हैं क्यूंकि हम आने वाले समय में आपको उस सीरीज से भी ज़्यादा काम कि जानकारी देने वाले हैं। वैसे भी हम रोजाना कुछ न कुछ अपडेट डालते रहते हैं और अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमारी साइट पर से स्टॉक मार्किट का सम्पूर्ण ज्ञान ले सकते हैं जो कि बिलकुल FREE है |
Share Market Kya Hota Hai
शेयर मार्किट एक ऐसा बाजार है जहाँ स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। सभी जगह मार्किट खुलने और बंद होने का अलग अलग समय होता है जिसके बीच में निवेशकों को शेयर खरीदने और बेचने होते हैं।
मार्किट बंद होने के बाद आप किसी शेयर का लेनदेन नहीं कर सकते, केवल अगले दिन के लिए आर्डर सेट कर सकते हैं। अगर अगले दिन शेयर उसी कीमत पर खुला जहाँ अपने आर्डर लगाया था तो आपका काम हो जायेगा नहीं तो आपको मार्किट खुलने पर आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में नया आर्डर लगाना पड़ेगा। अब Sharemarket kya hai ये तो आप जान गए लेकिन इसे स्टॉक मार्किट से कंफ्यूज मत कीजियेगा क्योंकि ये दोनों अलग हैं।
शेयर मार्किट और स्टॉक मार्किट में अंतर | Share Market vs Stock Market
मेने अक्सर लोगों को स्टॉक मार्किट और शेयर मार्किट को एक दूसरे की जगह इस्तेमाल करते हुए देखा है। ये बिलकुल ऐसा है जैसे मैदा की दुकान और किराने की दुकान एक ही है जो की बिलकुल गलत है।
जैसे मैदा की दुकान पर केवल मैदा मिलती है उसी प्रकार Share Market वो बाजार हैं जहाँ कंपनियों के शेयर का लेनदेन होता है और जैसे किराने की दुकान पर मैदा के साथ साथ चीनी, बिस्कुट, आटा, पूजा का सामान आदि चीज़े मिलती है उसी तरह Stock Market एक बड़ी दुकान है जहाँ पर शेयर के साथ साथ, equity, securities, और bonds जैसे अन्य चीज़े मिलती है।
क्या शेयर मार्किट से पैसे कमाना आसान है?
ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग शुरू करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि ये शेयर बाजार में मुनाफा कमाना बिलकुल भी आसान नहीं हैं। ये ट्रेडिंग की क्रिया आसान लगती तो है पर है काफी पेचीदा। अब इसका मतलब ये नहीं है कि
आप शुरू करने से पहले ही डर के भाग जाएँ। अगर आपके अंदर सीखने की लगन है तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
दुनिया में पैसा कमाने के भरपूर तरीके हैं तो अगर आपका मुख्या मकसद केवल पैसा कमाना है तो आप कुछ और भी कर सकते है लेकिन अगर अपने थान लिया है कि ट्रेडिंग में ही करियर बनाना है तो आप बेजिझक शुरू करने की सोच सकते हैं पर उससे पहले वही डिस्क्लेमर याद दिलाना चाहूंगा, ट्रेडिंग में वित्तीय जोखिम शामिल है तो आप अपने विवेक से काम लें।
How to invest in Share market in Hindi?
शेयर मार्किट में शुरुआत करने की लिए आपको सबसे पहले ज्ञान लेना होगा। जैसे हम स्कूल कॉलेज में परीक्षा से पहले पढ़ाई करते थे उसी प्रकार निवेश करने से पहले भी हमे पढाई करनी पड़ेगी। स्कूल में तो केवल नंबर मिलते थे और यहॉँ तो आपके पैसो का सवाल है तो आप और हम बिलकुल रिस्क नहीं ले सकते।
#1 अपने व्यक्तित्व की पहचान करें
ज्ञान लेने के बाद आपको ये पहचानना कि आप किस तरह के निवेशक हैं। क्या आप अपनी बचत के कुछ पैसे लगाकर लाभ उठाना चाहते हैं? या फिर आप बहुत सारा पैसा लगाकर रातों रात करोड़पति बनने का सपने देखते हैं चाहे सुबह आपके हाथ में एक रुपया भी न हो और आपको घर से ऑफिस तक पैदल जाना पड़ें।
खैर ये दूसरी बात तो मै सोचता था फिर मैने जब कुछ पैसे(₹155) गवाँ दिए तब मुझे समझ आया कि कोई काम सीखने के बाद आप चाहे कितना भी उत्साहित हों आपको होश में रहकर ही काम करना चाहिए।
फिर मैने खुद को जानना शुरू किया और पाया कि मैं एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हूँ। पहले मैने एक स्विंग ट्रेडर की तरह शुरुआत की थी पर मुझे बहुत कम बार फायदा हुआ लेकिन जब मैने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग पर ध्यान दिया to मेरे द्वारा चुने गए जो शेयर पहले मुझे घटा करवा रहे थे, एक साल बाद उन्होंने ही मुझे एक साल बाद ₹375 का प्रॉफिट करवाया।
ऐसा जरुरी नहीं कि आप भी एक लम्बे इन्वेस्टर हों, आप एक स्विंग या इंट्राडे ट्रेडर भी हो सकते हैं जो एक साल का इंतज़ार किये बिना एक हफ्ते या उसी दिन शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
#2 एक योजना बनाएं
जिंदगी के किसी भी मोड़ पर प्लानिंग करना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। आपने नेटफ्लिक्स की Money Heist सीरीज तो ज़रूर देखी होगी जिसमे चोरो का एक समूह बैंक ऑफ़ स्पेन से सारा सोना लूट लेते हैं। उसका मुख्य किरदार है प्रोफेसर जो महीनो तक बैंक के अंदर घुसने से लेकर सोने के साथ जिन्दा बाहर आने तक की प्लानिंग करता है और अपनी टीम के साथ मिलकर सफल होता है। प्लानिंग का इससे अच्छा उदाहरण शायद ही कहीं और देखने को मिले पर जहाँ प्लानिंग होती है वहाँ कामयाबी मिलने की प्रतिशत बढ़ जाती है।
शेयर बाजार में पैसा कैसे कमाया जाता है?
अपना ट्रेडिंग/डीमैट अकाउंट खोलें
Seyar Market में पैसा लगाने और पैसा कमाने के लिए आपको एक स्पेशल अकाउंट की ज़रूरत पड़ती है जिसे हम ट्रेडिंग और डीमैट खाता कहते है। ट्रेडिंग अकाउंट से आप सिर्फ ट्रेडिंग कर सकते हैं मतलब आप जिस दिन शेयर खरीदते हैं उसी दिन आपको उसे बेचना भी पड़ेगा पर डीमैट अकाउंट कुछ खास है।
जैसे आप अपने एक्स्ट्रा पैसे बचत कहते में रखते हैं उसी प्रकार अगर आप अपने ख़रीदे गए शेयर को एक दिन से ज़्यादा समय के लिए रखना चाहते है तो उसके आपको डीमैट अकाउंट भी खुलवाना चाहिए। स्टॉक मार्किट में लम्बे समय तक शेयर रखने के लिए आपके पास ये दोनों अकाउंट होने चाहिए।
मार्किट पर नज़र रखें
हर रोज़ मार्किट मे कुछ न कुछ खिचड़ी पकती रहती है और कभी कभी ऐसे मौके आते हैं जहाँ आपको ऐसी कंपनियों के शेयर भी पीतल के भाव पर मिल जाते हैं जिनकी कीमत असल मे किसी हीरे से भी कहीं ज़्यादा होती है। यदि आप भी इस वक्त का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको रोज़ाना बाजार पर नज़र रखनी होगी, एक अच्छी खबर बाजार उठा भी सकती है और एक नकारात्मक खबर बाजार गिरा भी सकती है इसलिए हमेशा नजर बनाएं रखें।
पैनी स्टॉक्स मे बिलकुल पैसे न लगाए
Penny Stocks वे शेयर होते हैं जिनकी कीमत 1 डॉलर से कम होती है मतलब 80 रूपये से कम के शेयर को आप पैनी स्टॉक्स कह सकते हैं। इन शेयर्स की कम कीमत पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि इन कंपनियों का कुछ भरोसा नहीं होता। आज है कल नहीं।
जैसे फिर हेरा फेरी मे लक्ष्मी चिट फण्ड का ऑफिस रातोरात गायब हो जाता है उसी तरह इन शेयर मे लगाए गए पैसे आपको वापिस भी मिलेंगे, ऐसी कोई गारंटी नहीं होती।
मेरे पास मैसेज आते हैं कि सर, ये पैनी स्टॉक तो 3 रुपया से 15 रूपये हो गया, ये 5 से 50 हो गया तो मै उनको कहूंगा जैसी आपकी मर्ज़ी आप वैसा करें पर मै आपको पैनी स्टॉक्स खरीदने की सलाह बिल्कुल नहीं दूंगा।
Sharemarket शुरू करने से पहले का डर
बाद की बात अलग है पर शुरुआत में थोड़ा डर होना ही चाहिए। अब देखिये हमे बचपन में जल्दी सुलाने के लिए मम्मी बोलती थी कि जल्दी से जाओ नहीं तो भेड़िए आ जायेंगे, नंगे तार पर हाथ मत लगाओ नहीं तो करंट लग जायेगा, कढ़ी के ऊपर दूध मत पियो, मीठा खाकर बाहर मत निकलो, आदि।
बचपन में तो खैर बहुत कुछ देखा है हमने, न्यूज चैनल वाले भी एलियन दिखाने लग जाते थे जब उनके पास कोई काम की खबर नहीं होती थी। उस टाइम भारत में नेटफ्लिक्स इतना प्रचलित नहीं था और सब लोग टीवी देखा करते थे लेकिन न्यूज वालो की ये मनघडंत एलियन सीरीज देखकर मज़ा बहुत आता था।
मज़ा तो आपको मार्किट में भी आएगा जब आपका प्रॉफिट होगा पर हर बार ऐसा हो ये कोई जरुरी नहीं। पता है दुनिया के महान इन्वेस्टर क्या कहते हैं? आपको अमीर बनने के लिए सिर्फ कुछ अच्छे ट्रेड चुनने है। 100 प्रतिशत ट्रेड तो वारेन बुफे के भी सही नहीं होते। आपको सिर्फ 30% से 40% सही रहना है और आप संतोषजनक पैसे बना सकते हैं।
Share Market की शुरुआत मे कितने पैसे लगाए?
शुरुआत में आपको केवल उन पैसो का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिनके चले जाने का आपको कोई गम न हो।वैसे तो ये आपके बजट पर निर्भर पर करता है पर अगर वाकई मे आज अपना पहला ट्रेड लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 हज़ार रूपये से शुरुआत करनी चाहिए और जैसे की हमने पहले भी बताया, पैनी स्टॉक्स या गुमनाम कंपनियों मे निवेश करने से बचें।
सच बताऊ तो शुरुआत किसी की बढ़िया होती ही नहीं और हर कोई कामयाब भी नहीं होता। अगर इतना आसान होता तो निफ़्टी के एक साल में 20% का शानदार return देने के बाद भी भारत के 90 प्रतिशत खुदरा निवेशक घाटे में क्यों रहते। सारा खेल कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न को समझने का है।
ये ऐसी जगह है जहाँ केवल 10 प्रतिशत लोग पैसा कमाते हैं और उनमे से भी 1 प्रतिशत ऐसे हैं जिन्हे हम वाकई में अमीर कह सकते हैं। पर अगर अपने मन बना लिया है कि आप सफल होकर दिखाएंगे चाहे उसके लिए कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े तो आपको दुनिया की कोई ताकत सफल होने से नहीं रोक सकती।